झांसी! भानु प्रताप सिंह वर्मा राज्यमंत्री(सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम) भारत सरकार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य एवं किए जा रहे कार्यों को जनप्रतिनिधियों से अवश्य साझा करें ताकि कार्यों का सत्यापन किया जा सके और योजनाओं में आ रही समस्याओं को शासन स्तर पर दूर किया जा सके। जनप्रतिनिधियों से लगातार संवाद बनाएं रखें ताकि योजनाएं अनावश्यक रूप से लंबित न रहें।
बैठक में मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 17 सितंबर 2023 को लॉन्च की गई योजना विश्वकर्मा सम्मान योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं का क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी अपना पंजीकरण करा सके। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति प्रत्येक पात्र व्यक्ति का चयन करते हुए की जा सके और लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति के चयन की जानकारी समस्त जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए ताकि भ्रमण के दौरान पात्र व्यक्ति का सत्यापन भी किया जा सके राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित दिशा बैठक में 45 एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में समेकित विद्युत विकास योजना आईपीडीएस/आरडीएसएस की समीक्षा के दौरान समस्त जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहा विद्युत विभाग। समस्त जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पर अप्रसन्नता व्यक्त की,मा.मंत्री जी ने निर्देश दिए कि योजना अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की सूची समस्त जनप्रतिनिधियों को देना सुनिश्चित किया जाए ताकि कितने कार्य पूर्ण हो चुके हैं की जानकारी और सत्यापन कराया जा सके। योजना अंतर्गत ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कार्यशैली में सुधार न लाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एजेंसी द्वारा गलत चयन करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुए माननीय राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने जल जीवन मिशन परियोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि योजना का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिए। योजना अंतर्गत 613 गांवों की सापेक्ष 346 गांव में जलापूर्ति प्रारंभ हो गई है,उन्होने इसके अतिरिक्त उन्होंने पाइप लाइन डालने के लिए क्षतिग्रस्त की गई सड़कों को पुनः ठीक करते हुए आवागमन योग्य बनाए जाने के निर्देश दिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *