झांसी! गोयनका पब्लिक स्कूल में आज प्रधानाचार्या पूजा मल्होत्रा के संयोजन में जल संरक्षण सलाहकार उ प्र सरकार सेवा निवृत महानिदेशक पुलिस मान. महेन्द्र मोदी जी द्वारा पॉवर प्वाइंट प्रिजेंटेशन से जल संचय के बारे में जानकारी प्रदत्त करते हुए अपनी प्रस्तुति दे विद्यार्थियों की दी महत्वपूर्ण जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सरकार द्वारा बीस वर्षों के लिए पेटेंट की गई उनकी तकनीक के बारे में विस्तार से अवगत कराया आरम्भ में माननीय का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन ओम प्रकाश अग्रवाल ने माल्यार्पण कर किया सभी अपने घर पर जाकर अपने अनुभावक गण को जल संरक्षण के बारे में अवश्य बताएं ऐसी अपील माननीय ने सभी उपस्थित बच्चों से की इस अवसर परमुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाज सेवी अशोक अग्रवाल काका , शारदा शंकर सिंह , डॉ राम कुमार खरे , राम निवास झा आदि को स्मृति स्वरूप पौधे का गमला भेंट किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या पूजा मल्होत्रा ने व सभी के प्रति आभार विद्यालय निदेशक गौरव अग्रवाल ने व्यक्त किया