लखनऊ-बहराइच हाईवे पर घाघरा नदी पर बने संजय सेतु फिर धंस्र गया है। इस ब्रिज के धंसने से आवागमन बाधित हो गया है। इससे लो्गों को परेशानी हो रही है।
लखनऊ – बहराइच हाईवे पर घाघरा नदी पर बने संजय सेतु पर अचानक एक बार फिर आई बड़ी दरार होने से आवागमन बाधित हो गया है। बीच पुल पर जाम लगने की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी एक-एक कर वाहनों को एक साइड से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। लखनऊ -बहराइच हाईवे संजय सेतु पुल पर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे के बाद कोठी संख्या 10 के पास अचानक बड़ी दरार आ गई। बीच पुल पर लोहे का इंगल टूटने से आवागमन ठप हो गया।
बीच पुल पर लगे भयंकर जाम की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड बृजराज प्रसाद ने पुल में दरार आने की सूचना एनएच के अधिकारियों सहित उच्च अधिकारियों को दी। इस बीच पुल के दोनों तरफ एक किलोमीटर से भी अधिक लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंचे एनएचआई के सुपरवाइजर बाबू राम वर्मा, लवकुश, सौरभ, अरविंद व आलम आदि ने टूटे हुए पुल के बीच सांकेतिक निशान लगाकर पुल पर एक तरफ से यातायात पुनः चालू करने का प्रयास कर रहे हैं।