श्रीलंका ने गाले में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की 2015 के बाद पहली सीरीज जीत है. श्रीलंका ने सीरीज का पहला मुकाबला 63 रनों से जीता था, जबकि सीरीज के दूसरे मैच में उसने पारी और 153 रनों की बड़ी जीत दर्ज की है. श्रीलंका की यह इस साल की छठी टेस्ट जीत है. साल 2001 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब श्रीलंका ने एक कैलेंडर ईयर में इतने टेस्ट जीते थे. श्रीलंका ने 2001 में 13 टेस्ट खेले थे और उस दौरान उन्होंने 8 मैच जीते थे.
श्रीलंका ने जीत के साथ बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
श्रीलंका ने गाले में सीरीज के दूसरे टेस्ट में 5 विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए कामिन्दु मेंडिस ने नाबाद 182, दिनेश चांदीमल ने 116, कुसल मेंडिस ने नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी. यह श्रीलंका के लिए पांचवां मौका था, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 500 से अधिक का स्कोर था. इसके साथ ही श्रीलंका टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की पहली टीम बन गई है जिसने 9 टीमों के खिलाफ 600 से अधिक का स्कोर करने वाली टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ऐसी दो टीमें हैं जिसके खिलाफ श्रीलंका अभी तक 600 या उससे अधिक का स्कोर नहीं कर पा पाई है.