इस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले फीमेल एससी एसटी और पीडब्लूडी कैंडिडेट्स को 900 रुपये एक पेपर के लिए देना होगा। वहीं 1250 रुपये दोनों पेपर के लिए देना होगा। इसके अलावा अन्य कैटेगिरी को एक पेपर के लिए 1800 रुपये देने होंगे। वहीं दोनों पेपर के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 2500 रुपये बतौर फीस देनी होगी।
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। कल, 18 अक्टूबर, 2024 को इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है, वे पोर्टल joaps.iitd.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए समय पर आवेदन कर दें। बता दें कि इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली की ओर से किया जा रहा है।