इंसानों का चांद पर रहने का सपना जल्द पूरा हो सकता है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। नासा चांद पर घर बनाने की तैयारी कर रहा है जहां शुरुआत में उसके एस्ट्रोनॉट जाकर रह सकते हैं। इसकी फाइनल डिजाइन आना अभी बाकी है लेकिन शुरुआती प्लान नासा ने खुद जारी किया है। आप भी जानें कि कैसा दिख सकता है चांद का घर।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा चांद पर बड़े स्तर पर मिशन की तैयारी कर रहा है। अपने आर्टेमिस मिशन के तहत नासा 1972 के बाद फिर से चांद पर इंसानों को भेजने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इस बार नासा का प्लान है कि वहां लंबे समय तक अंतरिक्ष यात्री रुक पाएं, जिससे ज्यादा खोज की संभावनाएं पता लगाई जा सकें।

इसलिए नासा चांद पर एक घर बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें एस्ट्रोनॉट रह सकें। नासा की ओर से साझा की गईं प्रांरभिक जानकारी के अनुसार अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा की यात्रा के दौरान तीन मंजिला “इन्फ्लेटेबल” अंतरिक्ष घर के अंदर रह सकते हैं। नासा की योजना है कि इस आवास को 2030 तक चांद पर स्थापित कर लिया जाए।

इसके बाद आर्टेमिस मिशन के तहत चांद की सतह पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्री 2030 के दशक तक विशालकाय पॉड के अंदर सो सकते हैं। हालांकि नासा ने अब तक लूनर सरफेस हैबिटेट के लिए फाइनल डिजाइन की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसकी ओर से जारी की गईं शुरूआती तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह खास अंतरिक्ष घर कैसा दिख सकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *