इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में बुधवार (22 जनवरी) को अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम था। उनके नाम 80 मैच की 79 पारी में 96 विकेट थे। अर्शदीप सिंह ने 19 मैच पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 61 मैच की 61 पारी में 97 विकेट ले लिए हैं।
अर्शदीप सिंह ने बीते 6 महीने में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 18 विकेट लेकर भारत के 4 दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद अर्शदीप सिंह के नाम 52 मैच की 52 पारियों में 79 विकेट थे। टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में वह 5वें नंबर पर थे। उन्होंने केवल 9 पारियों में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने 80 मैच में 96 विकेट लेकर दूसरे, भुवनेश्वर कुमार 87 मैच में 90, जसप्रीत बुमराह ने 70 मैच में 89 और हार्दिक पंड्या ने 110 मैच में 89 विकेट लिए हैं। पंड्या को छोड़ तीनों खिलाड़ी अभी टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
अर्शदीप सिंह ने बेन डकेट को पवेलियन भेज रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड की पारी के पहले ही ओवर में फिल साल्ट को आउट करके युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली। इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में बेन डकेट को पवेलियन भेज दिया। इस विकेट के साथ ही अर्शदीप ने इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस बीच मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। उनके फिट होने पर सवाल उठने लगे।