ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में करियर की पहली सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा बन चुके हैं। पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली के हाथों डेब्यू कैप हासिल करने के बाद से ही नितीश कुमार रेड्डी 4 बार हाफ सेंचुरी के करीब जाकर आउट हो गए थे, लेकिन एमसीजी में उन्होंने ना सिर्फ 50 का स्कोर पार किया बल्कि उस स्कोर को शतक में भी तब्दील किया। जिस मैदान पर अच्छे-अच्छे दिग्गज भारतीय नहीं टिक पाए वहां नितीश ने धैर्यपूर्ण पारी खेलते हुए शानदार शतक ठोका।

दो बड़ी डिग्रियां हैं नितीश के पास

अब हर भारतीय इस 21 वर्षीय खिलाड़ी के बारे में बात कर रहा है। क्रिकेट के साथ-साथ नितीश कुमार रेड्डी पढ़ाई में भी खूब नाम कमा चुके हैं। इंडियन क्रिकेट में बहुत कम क्रिकेटर ऐसे हैं जो क्रिकेट से पहले पढ़ाई-लिखाई में बहुत अच्छे रहे हों। सचिन और विराट कोहली जैसे नाम इसका उदाहरण हैं, लेकिन यंग टैलेंट के अंदर ऐसी चीजें बहुत कम हैं। नितीश कुमार रेड्डी ने क्रिकेट के अलावा एजुकेशन में भी नाम कमाया है। इस खिलाड़ी के पास एक नहीं बल्कि दो बड़ी डिग्रियां हैं।

कितने पढ़े-लिखे हैं नितीश कुमार रेड्डी?

आंध्र प्रदेश के रहने वाले नितीश कुमार रेड्डी की स्कूलिंग विशाखापत्तनम से हुई है। उन्होंने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। स्कूलिंग के बाद उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ बीटेक (ECE) की पढ़ाई भी पूरी की है। बीटेक करने के बाद उन्होंने मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है। उन्होंने बिजनेस एनालेटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है।

रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली यादगार पारी

टीम इंडिया के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे खिलाड़ियों में गिने जाने वाले नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में यादगार पारी खेली है। उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 114 रन की पारी खेली। रोहित, राहुल, कोहली, पंत और जडेजा जैसे दिग्गजों के फ्लॉप होने के बाद रेड्डी ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 127 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत ही भारत पहली पारी में 369 रन बना चुका। नीतीश रेड्डी टेस्ट में नंबर-8 पर शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *