दिल्‍ली कैपिटल्‍स के पूर्व सहायक कोच मोहम्‍मद कैफ ने पृथ्‍वी शॉ पर जमकर भड़ास निकाली है। शॉ को जेद्दा में संपन्‍न आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला जबकि उनकी बेस प्राइस 75 लाख रुपये थी। भारतीय क्रिकेट का एक समय भविष्‍य माने जाने वाले पृथ्‍वी शॉ पिछले कुछ समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं। 

कैफ ने जिओ सिनेमा से बातचीत में कहा कि पृथ्‍वी शॉ को अपने आप से शर्मिंदा होना चाहिए कि मेगा नीलामी में उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला। कैफ ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स में अपने कोचिंग के दिनों को याद करते हुए शॉ के साथ का अनुभव साझा किया। उन्‍होंने कहा कि पृथ्‍वी शॉ ऐसा खिलाड़ी था, जो प्‍लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने पर कोई शिकायत नहीं करता था।

दिल्‍ली ने पृथ्‍वी शॉ का काफी साथ दिया। डीसी को उम्‍मीद थी कि वो पावरप्‍ले का खिलाड़ी है और एक ओवर में लगातार छह चौके जड़ सकता है। उसने ऐसा करके भी दिखाया है। शॉ ने शिवम मावी के ओवर में लगातार छह चौके जड़े थे। उसमें क्षमता थी और डीसी ने उनका काफी समय तक साथ दिया। हम हमेशा सोचते थे कि अगर शॉ का बल्‍ला चला तो हम जीत जाएंगे। हमने उन्‍हें काफी मौके दिए।

उन्‍होंने साथ ही कहा कि पृथ्‍वी शॉ को दिल्‍ली कैपिटल्‍स में लगातार प्‍लेइंग 11 में मौके मिले, लेकिन वह टीम में जगह स्‍थायी नहीं कर सके।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *