दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए सांसदों के बीच एक फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। लोकसभा स्पीकर XI बनाम राज्यसभा चेयरमैन XI के बीच इस मुकाबले में लोकसभी टीम की कमान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के हाथों में थी। वहीं राज्यसभा की कमान सांसद किरेन रिजिजू के पास थी। अनुराग ठाकुर के 111 रन की बदौलत लोकसभा की टीम ने 20 ओवर्स में 251 रन बनाए्। जवाब में राज्यसभा की टीम 178 रन ही बना सकी। लोकसभा की टीम ने राज्यसभा को 73 रनों से हराया। मैच के पहले ही ओवर में राज्यसभा की तरफ से कांग्रेस सांसद अनिल कुमार यादव ने तीन गेंदों के भीतर 29 रन लुटा दिए।
टीबी मुक्त फ्रैंडली मैच में लोकसभा XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी शुरू की। बल्लेबाजी करने उतरे- भाजपा सांसद मनोज तिवारी और साथ में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा। राज्यसभा XI की तरफ से गेंदबाजी कांग्रेस सांसद अनिल कुमार यादव को सौंपी गई। सलामी बल्लेबाजी मनोज तिवारी के सामने अनिल कुमार ने पहली गेंद पर वाइड बॉल दी। अगली गेंद भी वाइड गई और बल्लेबाजों ने दो रन ले लिए। इस तरह बिना कोई गेंद के 4 रन पूरे हो गए।
पहली गेंद पर मनोज तिवारी ने शानदार चौका लगाया। अगली गेंद पर फिर चौका मारा। फिर एक और गेंद वाइड गई और दो रन और चले गए। फिर एक और वाइड गई और रन ले लिए गए। इस तरह उन्होंने तीन गेंदों में कुल 29 रन लुटाए। मनोज तिवारी ने अनिल यादव के ओवर में तीन चौके लगाए।
फिर हुआ यूं कि पहले ही ओवर में चौथी गेंद पर कप्तान किरेन रिजिजू को आना पड़ा। उन्होंने भी अगली तीन गेंदों पर एक रन दिया। इस तरह एक ओवर में कुल 30 रन गए।