भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि वे 19 मई को 2,000 रुपए के नोट बंद कर देंगे। 23 मई से 30 सितंबर, 2023 तक लोग अपने 2,000 रुपये के नोटों को अन्य प्रकार के नोटों में जमा या व्यापार कर सकते हैं। लोग सोच रहे हैं कि अब उन्हें अपने 2,000 रुपये के नोटों का क्या करना चाहिए, और क्या वे अभी भी उनका उपयोग कर सकते हैं। वे यह भी जानना चाहते हैं कि क्या वे केवल अपने बैंक में ही अपने नोट बदल सकते हैं, और क्या ऐसा करने के लिए कोई कीमत चुकानी होगी।

कुछ लोग अपने 2000 रुपये के नोटों को लेकर चिंतित हैं क्योंकि हो सकता है कि वे 30 सितंबर के बाद इन्हें बदल न पाएं। हम आपको 2000 रुपए के नोट के बारे में सबकुछ आसान तरीके से समझाएंगे।

आप एक बार में 2000 रुपये मूल्य के 10 कागज़ के नोटों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

आपको सबसे पहले ये बता दें कि  RBI ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के बैंक नोट (2000 Rupee Currency Note) जारी ना करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही बैंकों को दो हजार रुपये के नोट बदलने को लेकर भी निर्देश दिए हैं. जिसके मुताबिक, आप 23 मई से 30 सितंबर, 2023 तक दो हजार रुपये (Rs 2000 Notes) के नोट को अन्य नोटों में बदलवा सकते हैं. लेकिन यहां आरबीआई ने एक लिमिट रखी है, आप एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20,000 रुपये के मूल्य के नोटों को ही अन्य नोटों में बदल सकते हैं.

वहीं, 2000 रुपये के नोट को बैंक अकाउंट में जमा कराने की कोई लिमिट नहीं है. आप 20,000 से अधिक या जितना चाहे 2000 के नोट अपने अकाउंट में डिपॉजिट कर सकते हैं. इसके बाद आप अपनी जरूरत अनुसार इसे कैश में निकाल सकते हैं.

आप एक बैंक में जा सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त पैसे का भुगतान किए 2000 के नोट को दूसरे पैसे से बदल सकते हैं।

भारत में पैसे के लिए नियम बनाने वाले लोगों ने कहा कि आप किसी भी बैंक में पुराने पैसे को नए पैसे से बदल सकते हैं, भले ही आपका वहां खाता न हो। ऐसा करने के लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा। बैंकों को वृद्ध लोगों या ऐसे लोगों के लिए इसे आसान बनाना होगा जिन्हें अपना पैसा बदलने के लिए अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता है।

क्या हम 2,000 रुपये के नोट का उपयोग कर सकते हैं?

RBI ने 2 हजार रुपये के नोटों के चलन पर रोक लगाने के साथ ही यह भी साफ किया है कि यह लीगल टेंडर (Legal Tender) बना रहेगा. इसका मतलब है कि अगर आपके पास 2,000 रुपये (Rs 2000 Notes) का नोट है तो उसकी मान्यता बनी रहेगी. आप फिलहाल इस 4 महीने की डेडलाइन (30 सितंबर 2023) तक इसके जरिये लेनदेन कर सकते हैं. हालांकि, केंद्रीय बैंक ने किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए आम लोगों को तय समय के भीतर अपनी सुविधानुसार नोटों को बदलने के लिए कहा है.

अगर कोई 30 सितंबर तक अपने 2000 रुपये के नोट को नहीं बदलता है, तो कुछ बुरा हो सकता है।

RBI ने यह नहीं बताया है कि 30 सितंबर की समयसीमा खत्म होने के बाद लोगों के पास बचे रह गए 2,000 रुपये के नोट (2000 Bank Note) की क्या स्थिति होगी. सूत्रों के मुताबिक, ये समयसीमा खत्म होने के बाद भी अगर लोगों के पास ये नोट मौजूद रहते हैं तो उन पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *