गोरखपुर स्थित रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी ने बड़ी बात कही। सीएम योगी ने कहा, इस रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को थूक लगी रोटी और हापुड़ वाला जूस नहीं मिलेगा। सीएम योगी ने इस दौरान ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय योजना के आवंटियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे। गोरखपुरवासियों को बधाई देते हुए सीएम योगी बोले, आज से 15-20 साल पहले गोरखपुर के नाम से ही लोगों के मन में भय होता था।
सात साल पहले भी यह विकास से कोसों दूर था। जहां आप बैठे हैं वहां आना लोगों के लिए केवल सपना था। अकेले कोई नहीं आ सकता था। रामगढ़ताल गंदगी और अपराध का गढ़ बन गया था। गोरखपुर में फर्टिलाइजर बंद था। मेडिकल कालेज बीमार था। लोग दिनभर जाम से जूझते थे। आज यह को सड़कें फोर लेन व सिक्स लेन हैं। भाजपा सरकार में हुए कामों को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा, आज गोरखपुर एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। खाद कारखाना फिर चालू।