बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है चार भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद भी अब भी लोग रातों की नींद नहीं ले पा रहे हैं रात भर लोग पहरा लगा कर रात गुजार रहे हैं। सूबे के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी भी जिले का मुआयना कर हिंसक भेड़ियों को जान से मारने की बात कह गए हैं।हिंसक भेड़ियों ने अब तक लगभग ६० लोगों को घायल कर और १० लोगों की जान ली है।आज समाज वादी पार्टी के मुख्या पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बहराइच के भेड़ियों से प्रभावित लोगों से कार्यलय में मिल कर कर पीड़ितों को सरकार से दस लाख मुआवजा की मांग की है।वन विभाग व पी ए सी ने मोर्चा संभाला हुआ है। बहराइच डी एफ ओ का कहना है कि अब दुसरे तरीके से भेड़ियों को पकड़ने का प्लान बनाया गया है जल्द ही लंगड़ा भेड़िया को कब्जे में किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *