Mughal Rulers Signboards Defaced: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मुगल शासकों के नाम वाली सड़कों के साइन बोर्ड पर काला पेंट किए जाने की घटना हुई है। शनिवार को भारतीय बौद्ध संघ से जुड़े सदस्यों ने लुटियंस दिल्ली में मुगल शासकों के नाम वाली सड़कों के साइन बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की और काला पेंट छिड़ककर उन्हें खराब कर दिया। बताना होगा कि इससे पहले भी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं।
भारतीय बौद्ध संघ के सदस्यों ने शाहजहां रोड, तुगलक लेन, अकबर रोड और हुमायूं रोड के साइनबोर्ड पर काला पेंट छिड़क दिया और उनके ऊपर क्रमशः वीर सावरकर मार्ग, अहिल्या बाई मार्ग, महर्षि वाल्मीकि मार्ग और बालासाहेब ठाकरे मार्ग के नाम वाले पोस्टर लगा दिए।
भारतीय बौद्ध संघ के अध्यक्ष संघप्रिय राहुल ने PTI से बात करते हुए कहा, ‘हम प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से सार्वजनिक स्थानों से मुगलों के नामों को हटाने का आग्रह करते हैं क्योंकि वे अत्याचारों के इतिहास का प्रतीक हैं। हमें ऐसे नामों की जरूरत नहीं है।’