इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में रविवार (23 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रन से हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रनों की बरसात देखने को मिली। 40 ओवर में 528 रन बने। 30 छक्के और 51चौके लगे। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बनाए।

Watch: IPL 2025 का पहला शतक लगा ईशान किशन ने मचाया तहलका, उड़ी राजस्थान की  धज्जियां, देखें उनका सेलिब्रेशन वीडियो | Indian Premier League, 2025

इशान किशन ने 47 गेंद पर नाबाद 106 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 गेंद पर 67 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंद पर 34 रन ठोके। नितीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंद पर 30 रन ठोके। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद पर 24 रन बनाए। अनिकेत वर्मा ने 7 रन बनाए। अभिनव मनोहर बगैर खाता खोले आउट हुए। पैट कमिंस बगैर खाता खोले नाबाद रहे।

राजस्थान रॉयल्स के लिए फजहलक फारूकी ने 3 ओवर में 49 रन दिए। महेश तीक्ष्णा ने 4 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन दिए। संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट लिए। नितीश राणा ने 1 ओवर में 9 रन दिए। तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट लिए।

राजस्थान रॉयल्स के लिए ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद पर 70 और संजू सैमसन ने 37 गेंद पर 66 रन बाए। शिम्रोन हेटमायर ने 42 रन बनाए। शुभम दुब 11 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट। यशस्वी जायसवाल 1 और रियान पराग 4 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट लिए।

आईपीएल 2025 के पहले डबल हेडर का यह पहला मैच था। संजू सैमसन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेले। राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान सैमसन उंगली की चोट से नहीं उबरे हैं। ऐसे रियान पराग को पहले 3 मैच के लिए कप्तान बनाया गया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इशान किशन और अभिनव मनोहर ने डेब्यू किया।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।

सनराइजर्स हैदराबाद इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन

सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा, वियान मुल्डर।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर ऑप्शन

संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *