न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने रविवार को दुबई के मैदान पर 8 ओवरों में 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए। हेनरी ने पंजा मारकर इतिहास रचा और भारत को ‘जख्म’ दिया। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार किसी गेंदबाज ने भारत के खिलाफ पांच विकेट हॉल लिया है। हेनरी की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत निर्धारित 50 ओवरों में 249/9 का स्कोर ही बना सका।

टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हेनरी ने भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने तीसरे ओवर में शुभमन गिल (2) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। हेनरी ने अपना दूसरा शिकार विराट कोहली के रूप में किया। 300वां वनडे खेलने वाले कोहली के बल्ले से 14 गेंदों में 11 रन ही निकले। हेनरी ने 46वें ओवर में रविंद्र जडेजा (20 गेंदों में 16) को आउट किया। उन्होंने 50वें ओवर में हार्दिक पांड्या (45 गेंदों में 45) और मोहम्मद शमी (8 गेंदों में 5) को पवेलियन भेजकर पांच विकेट हॉल कंप्लीट किया। शमी ने आखिरी गेंद पर विकेट खोया।

हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट हॉल लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं। उनसे पहले यह कारनामा जैकब ओरम और शायनी ओ’कॉनर ने अंजाम दिया। पूर्व कीवी क्रिकेटर जैकब ने 2004 में अमेरिका के खिलाफ 36 रन खर्च करने के बाद पांच विकेट लिए थे। वहीं, शायनी ने 2002 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के विरुद्ध पंजा खोला था। उन्होंने 46 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे।

बता दें कि हेनरी को भारत के खिलाफ मैच में टीम के दूसरे गेंदबाजों अच्छा साथ मिला। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमीसन, विलियम ओ’राउरकी, कप्तान मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट लिया। भारत ने शुरुआती सात ओवर में 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन श्रेयस अय्यर (98 गेंदों में 79) और अक्षर पटेल (61 गेंदों में 42) ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर टीम को खराब शुरुआत से उबारा। अय्यर ने केएल राहुल (23) के साथ भी 42 गेंद में 44 रन की साझेदारी की।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *