ईद की नमाज सड़क पर अदा न की जाए, इसके लिए प्रदेश सरकार गंभीर है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लगातार मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ ही समाज के अन्य लोगों से सड़क पर नमाज अदा नहीं करने की अपील कर रहे हैं। 

अलविदा जुमे पर कैराना सांसद इकरा हसन ने कहा कि 10 मिनट की नमाज से देश की सरकारों को आपत्ति हो रही है। मुसलमान से लगातार उनका हक छीना जा रहा है। देश में सौगात ए मोदी की बात चल रही है तो मुसलमान को उनका हक मिलना चाहिए। 

अलविदा जुमे पर संसद के बाहर सपा सांसद इकरा हसन से मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि नमाज कहां अदा करनी है और कहां नहीं। इस पर इकरा हसन ने कहा कि 10 मिनट की नमाज से देश की सरकारों को आपत्ति हो रही है। इसमें किसी भी तरह की कोई आश्चर्य की बात नहीं है। 2014 के बाद से सरकार देश को जहां लेकर आई है, वहां सिर्फ नफरत बोई जा रही है। जब वह यूएई या अन्य देश जाते हैं तो सबसे गले मिलते हैं, और सबको गले लगाते हैं।

मुसलमानों को उनका हक दिया जाना चाहिए

सांसद इकरा हसन ने कहा, कि जब सौगात ए मोदी की बात चल रही है तो मुसलमान को उनका हक दिया जाना चाहिए। हक छीनने की कामना ना की जाए। कल क्या होगा यह तो पता नहीं। इस देश की मिट्टी में हमारे बड़ों का खून है। हम कहीं नहीं जा रहे हैं। सरकार तो आती जाती रहती हैं। यह तानाशाही भी नहीं चलेगी।

वक्फ के सवाल पर कहा कि हमारा विरोध प्रदर्शन जारी है। हक छीनकर पैकेट पर पकड़ा जा रहा है। यह दोहरी पालिसी है। जयन्त चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि जो आदमी हिंदुस्तान और संविधान की भावना दिल में लेकर चलता है वह समझता है, यह सब गलत है। मुझे खुशी है कुछ लोग सरकार के साथ जुड़े हैं, वह समझ रखते हैं। आगे-आगे बोल रहे हैं। सरकार भी एक दिन समझेगी और तानाशाही हटेगी।

इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की नजर

ईद, नवरात्रि को लेकर इंटरनेट मीडिया पर निगरानी के लिए टीम अलर्ट है। शुक्रवार को भी साइबर क्राइम थाना प्रभारी, मीडिया सेल की टीम अलर्ट रही। वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक और एक्स पर निगरानी की गई। शुक्रवार में कोई भी भड़काऊ पोस्ट आदि नहीं की गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *