बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट शनिवार (29 मार्च 2025) को जारी कर दिया गया। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों का ऐलान किया गया। इस साल बिहार में कुल 82.11 फीसदी छात्र पास हुए। बता दें कि इस साल बिहार में 15.58 लाख छात्र-छात्राएं 10वीं बोर्ड एग्जाम में उपस्थित हुए थे। इनमें से 12 लाख के करीब स्टूडेंट पास हुए हैं।

टॉपर्स की नई फैक्ट्री बना यह जिला

इस बार बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में सबसे ज्यादा टॉपर्स समस्तीपुर जिले से निकले हैं। हर बार जमुई जिले से टॉपर्स की संख्या सबसे ज्यादा होती थी, लेकिन इस बार जमुई से आगे समस्तीपुर जिला निकल गया है। यहां तक कि पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल करने वाली साक्षी कुमारी भी इसी जिले की हैं। टॉप 10 टॉपर्स की सूची में 11 स्टूडेंट समस्तीपुर के ही हैं।

टॉपर्स की फैक्ट्री कहा जाता है जमुई का यह स्कूल

बता दें कि हर बार बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जब जारी होता है तो जमुई जिले में स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय का नाम सबसे आगे होता था क्योंकि सबसे ज्यादा टॉपर्स इसी स्कूल से होते थे। इस स्कूल को टॉपर्स की फैक्ट्री कहा जाता है, लेकिन इस बार सबसे ज्यादा टॉपर्स समस्तीपुर से निकले हैं।

Bihar Board 10th Result 2025: समस्तीपुर जिले के टॉपर्स

रैंक छात्र का नाम स्कूल का नाम प्राप्तांक प्रतिशत
1. साक्षी कुमारी जे पी एन हाई स्कूल, नरहन, समस्तीपुर 489 97.80
4. प्रणव कुमार जे पी एन हाई स्कूल, नरहन, समस्तीपुर 486 97.20
7. विवेक कुमार जे हाई स्कूल अख्तियारपुर चंदौली, समस्तीपुर 483 96.60
8. शुभम कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर यूसुफ, समस्तीपुर 482 96.40
9. नंदकिशोर कुमार आर एन एस हाई स्कूल सिंगियाघाट, समस्तीपुर 481 96.20
9. सुधांशु कुमार सर्वोदय हाई स्कूल चांदचौर मथुरापुर, समस्तीपुर 481 96.20
9. अंकित कुमार हाई स्कूल बरहौना, समस्तीपुर 481 96.20
9. सिद्धार्थ युदवंशी एन आई एस एम हाई स्कूल हसनपुर रोड, समस्तीपुर 481 96.20
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *