बिहार में हवाई जहाज की सेवा को विस्तार देकर नीतीश कुमार की सरकार कुल 15 एयरपोर्ट को चालू करने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है। बिहार में इस समय राजधानी पटना के अलावा गया और दरभंगा में एयरपोर्ट हैं जहां से आम लोग फ्लाइट पकड़ सकते हैं। दरभंगा और गया से फ्लाइट सेवा सीमित शहरों के लिए ही है जबकि पटना से देश के ज्यादातर बड़े एयरपोर्ट सीधी फ्लाइट सेवा से जुड़े हैं। पूर्णिया में एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन बनाने का टेंडर जारी हो चुका है और संभावना है कि बहुत जल्द सीमांचल से विमान सेवा शुरू हो जाएगी।

बिहार विधानसभा में अपने बजट भाषण में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि सरकार नालंदा के राजगीर, भागलपुर के सुल्तानगंज और पूर्वी चंपारण के रक्सौल में तीन नए एयरपोर्ट विकसित करेगी। इनके अलावा सात छोटे एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे। छोटे हवाई अड्डा के लिए जिन शहरों को चिह्नित किया गया है उनमें पश्चिम चंपारण का वाल्मीकिनगर, सुपौल का बीरपुर, मधुबनी, मुंगेर, सहरसा और मुजफ्फरपुर शामिल है। चौधरी ने बताया कि ये सारे एयरपोर्ट उडान योजना के तहत बनाए जाएंगे।

हवाई सेवा का नेटवर्क मजबूत करने को लेकर सरकार कितनी गंभीर है वो इस बात से भी पता चल रहा है कि सरकार ने 2025-26 के बजट में एयरपोर्ट के विकास के लिए 11500 करोड़ का प्रावधान किया है। चौधरी ने बजट भाषण में कहा कि पूर्णिया में टर्मिनल भवन बनते ही हवाई सेवा की शुरुआत हो जाएगी। माना जा रहा है कि सरकार इस कोशिश में है कि विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया से फ्लाइट सर्विस चालू हो जाए।

बिहार सरकार ने पटना के पास एक ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव दे रखा है जो भविष्य में यात्रियों की जरूरत को पूरा कर सके। ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट वो होते हैं जहां जमीन पर पहले से कुछ ना बना हो, जैसे खेल या खाली जमीन जिसका अधिग्रहण किया जा सके। राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने नागरिक उड्डयन सचिव को इस संबंध में 27 फरवरी को एक पत्र भी लिखा है। मीणा ने सरकार की तरफ से जमीन अधिग्रहण समेत तमाम काम में पूरा सहयोग का भरोसा देते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वो पटना के आसपास ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का सर्वे करवा ले।

इस केंद्रीय बजट में राजगीर, भागलपुर और सोनपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी का भी ऐलान किया गया था। बिहटा एयरबेस में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है और योजना है कि 2027 तक यहां से भी विमान सेवा शुरू किया जा सके। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पिछले महीने रूस की एक कंपनी को बिहटा एयरपोर्ट तैयार करने का ठेका दिया है। बिहार सरकार ने इस योजना के लिए 108 एकड़ जमीन दी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *