इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की शुरुआत 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगी। इस बार भी कई फ्रेंचाइजी अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर खेलने उतरेंगी। शुरुआती कुछ मैचों में कई टीमों के खिलाड़ी चोट या व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं खेल सकेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, एनरिक नॉर्खिया और मयंक यादव जैसे तेज गेंदबाज अलग-अलग समस्याओं के कारण शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी।

इसी तरह कोलकाता नाइट राइडर्स तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की फिटनेस को लेकर टेंशन में है। एनरिक भी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श और मयंक यादव को लेकर भी संशय बरकरार है। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और जैकब बेथेल का खेलना संदिग्ध है। हार्दिक पांड्या मुंबई के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा हुआ है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *