इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 शुरू होने से पहले टूर्नामेंट के कमेंट्री पैनल से इरफान पठान को हटा दिया गया था। कमेंट्री पैनल से बाहर होने के बाद इरफान पठान ने 20 मार्च 2025 को अपना यूट्यूब चैनल ‘सीधी बात विद इरफान पठान’ लॉन्च किया। उन्होंने 22 मार्च को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘माइक ऑन, फिल्टर ऑफ। #सीधीबात विद #इरफान पठान। जहां बातें होती हैं असली।’
इरफान पठान ने वीडियो में कहा, ‘सीधी बात करनी है तो फिर आ जाओ मेरे चैनल पर…। इंस्टा, फेसबुक और मेरा यूट्यूब चैनल। यूट्यूब चैनल पर मैं डिटेल्ड वीडियो बनाऊंगा। सीधी बात करूंगा और सबसे ज्यादा आपको भी मजा आएगा, क्योंकि मैं आप लोगों को भी जोडू़ंगा। आप जो फैंस हैं। फैंस ने मुझे बहुत वर्षों तक जबरदस्त प्यार दिया है, मेरे यूट्यूब पर भी बहुत प्यार दीजिए। चैनल को मेरे सब्सक्राइब करिये और वहां पर सीधी बात करिये। …तो फिर आइए सीधी बात करिये इरफान पठान के साथ।’
इरफान पठान की अपील रंग लाई। उन्हें चैनल लॉन्च किए अभी 21 दिन ही हुए हैं कि 3.36 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। इरफान पठान ने 10 अप्रैल की शाम 6 बजे तक 74 वीडियो पोस्ट किये थे, जिन पर 48,59,151 व्यूज आ चुके थे। इतने कम समय में लाखों सब्सक्राइबर्स होने और करीब 50 लाख व्यूज होने से न सिर्फ इरफान पठान की लोकप्रियता बढ़ी है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी काफी फायदा हुआ होगा। आइए नीचे समझते हैं कि यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट कर किस तरह से कमाई की जा सकती है।
यूट्यूब पर कमाई कैसे होती है?
यूट्यूब वीडियो के जरिये कमाई विज्ञापनों से (गूगल ऐडसेंस) होती है। इसके अलावा ब्रांड डील्स, एफिलिएट, मेंबरशिप आदि से भी होती है।
यूट्यूब पर 1 वीडियो से कितनी कमाई हो सकती है?
- कमाई इस पर निर्भर करती है कि आपके वीडियो पर कितने व्यूज (Views) आये हैं?
- कौन सा टॉपिक है? कुछ विशेष वर्ग के वीडियो पर RPM मिलता है।
- कितने लोगों ने विज्ञापन देखे या क्लिक किये?
- ऑडियंस किस देश से है?
CPM और RPM क्या होता है?
- CPM (Cost Per Mille): 1000 व्यूज पर Advertisers कितना पैसा दे रहे हैं।
- RPM (Revenue Per Mille): आपको 1000 व्यूज पर कितनी धनराशि मिल रही है।
- सामान्य परिस्थितियों में भारत में RPM लगभग 20 से 100 रुपये (औसतन 40 से 50 रुपये) तक हो सकता है।
उदाहरण: अगर किसी वीडियो पर 1 लाख व्यूज आए और RPM औसतन 50 रुपये है तो कमाई 100000 ÷ 1000 × 50 = पांच हजार रुपये होगी। इसी को यदि मानक रखते हैं तो इरफान पठान के वीडियोज पर अब तक 48,59,151 व्यूज आ चुके हैं। इस हिसाब से सिर्फ व्यूज के आधार पर ही करीब 2 लाख 42 हजार 957 रुपये की कमाई हो चुकी है। हालांकि, यह औसतन है। इरफान पठान के वीडियोज पर विज्ञापन भी आ रहे हैं। यदि उनके वीडियोज का आरपीएम (RPM) ज्यादा होगा तो कमाई का आंकड़ा और बढ़ जाएगा।