झांसी | श्री रामराजा सरकार शिक्षा सेवा समिति के तत्वावधान में वार्ड नंबर 42 सागर गेट के पार्षद आशीष रायवार के निज निवास पर नि:शुल्क सिलाई ,कढ़ाई ,बुनाई, पेंटिंग ,ब्यूटीशियन, प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुन्नी देवी रायकवार समाजसेविका एवं विशिष्ट अतिथि ज्योति आर्य समाज सेविका के द्वारा मां शारदे की पूजा,अर्चना कर फीता काटकर किया गया. श्री रामराजा सरकार शिक्षा सेवा समिति संस्था अनुसूचित जाति ,पिछड़ी जाति व अन्य निर्मल एवं दुर्बल वर्ग की महिलाओं व छात्राओं के उत्थान के लिए झांसी के सभी वार्डो में नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र खोलने का कार्य कर रही है जिससे उक्त महिलाओं व छात्राओं के जीवन को संभाल जा सके और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने का मार्ग दिखा सके. इस अवसर पर पार्षद आशीष रायकवार उपस्थित रहे. प्रशिक्षण केंद्र संचालिका विजेता रायकवार ने महिलाओं के उत्थान के लिए सदैव कार्य करने का संकल्प लिया. इस मौके पर गीता रायकवार निर्मला रैकवार, जयंती देवी, ज्योति सरगैया, नेहा आर्य, पुष्पा वर्मा, प्रियंका, नेहा पाटकर कौशिकी राय आदि उपस्थित रहे.