झांसी! लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का आगाज हो गया हैं, ऐसे में लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का दायित्व नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनो ने संभाला है। इसीलिए नागरिक सुरक्षा के वार्डेन्स लोगों को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रोत्साहित करेंगे यह बात नागरिक सुरक्षा कोर के डिविजनल वार्डन विनय सिजरिया ने बैठक के दौरान कही उप नियंत्रक श्री शिवराज सिंह के आदेशो के अनुपालन में पोस्ट संख्या 04 कोतवाली प्रभाग की नियमित मासिक बैठक के आयोजन के अवसर पर वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री सुनील कुमार सिंह निर्देशानुसार पोस्ट वार्डन जुगल किशोर कुशवाहा ने नीरज गुप्ता के घर पर आयोजित कोतवाली प्रभाग की पोस्ट संख्या -04 की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही0बैठक में उपस्थित वार्डनों को डिवीजनल वार्डन विनय सिजरिया द्वारा बाजारों में मोहल्ले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त हाउस होल्ड रजिस्टर शीघ्रता से पूर्ण किये जाने और फायर फाइटर्स की भर्ती एवं उनके प्रशिक्षण आयोजित कराए जाने पर भी जोर दिया बैठक का संचालन करते हुए DDW संदीप नाचोला ने कहा कि माह में लोकतंत्र का पर्व है ऐसे में हमेशा की तरह वार्डन पूरी जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभायेंगे मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे तत्पर रहकर ड्यूटी करेंगे मनोज सोनी रिजर्व पोस्ट वार्डन ने भी अपने विचार व्यक्त किए बैठक का आयोजन राई के ताजिया के पास नीरज गुप्ता के सौजन्य से किया गया था
बैठक में संदीप नाचोला, मनोज सोनी जुगल किशोर कुशवाहा राघवेद्र वर्मा आकाश प्रजापति राकेश कुशवाहा, नीरज कुमार गुप्ता ,रेखा गुप्ता, संतोष प्रजापति, रोहन सोनी, विनोद कुमार अग्रवाल, विनय सोनी, राजेंद्र गुप्ता एवं राशिद पठान ने आभार व्यक्त किया
