बिहार में अब सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने ऐसे करीब दो दर्जन लोगों को चिह्नित किया है, जो बार-बार आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे थे, और इनकी जल्द गिरफ्तारी के निर्देश संबंधित जिलों के एसपी को दिए गए हैं। यह कार्रवाई गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मानहानि करने वाले और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाले यूजरों पर सख्ती बढ़ाने के लिए की जा रही है।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इस साल 1 अप्रैल से 11 नवंबर तक सोशल मीडिया सेल को 584 शिकायतें मिली हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले विधानसभा चुनाव के दौरान सामने आए, जब आचार संहिता लागू होने के बाद कुल 225 शिकायतें दर्ज हुईं। इन मामलों में 77 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई हैं, और विवादित सामग्री वाले 93 पोस्ट को आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है।
इसके अलावा, 126 सोशल मीडिया आईडी को नोटिस भी भेजा गया था। ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर किसी की मानहानि करने या गाली-गलौज करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और चिह्नित लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। चुनाव के दौरान दर्ज गंभीर मामलों की जांच भी तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
