झांसी! बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में आज संस्थान के निदेशक प्रो दीपेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में स्मार्ट इंवेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत फाइनेंस एजुकेशन, इन्वेस्टमेंट और म्यूचुअल फंड जैसे विषयों पर ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जूम मीटिंग के माध्यम से छात्र, स्टार्टअप्स एवम संकाय सदस्य जुड़े । कृषा फाउंडेशन से आमंत्रित वक्ता डॉ हिरल पाठक ने उपस्थित प्रतिभागियों को निवेश, म्युचुअल फंड एवम विभिन्न विषयों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने छात्रों को फाइनेंस मैनेजमेंट का मंत्र बताया। हिरल वर्तमान में सेबी में स्मार्ट ट्रेनर के तौर पर कार्यरत हैं एवम उनका फाइनेंस व मैनेजमेंट के क्षेत्र में काफी अनुभव है। बी आई आई सी एफ की निदेशक प्रो डॉ शहनाज अयूब भी वेबिनार में उपस्थित रहीं। उन्होंने दोहराया की ऐसे विषयों की जानकारी होना एक विद्यार्थी के लिए कितना समसामयिक एवम महत्वपूर्ण है। वेबीनार में कुछ स्टार्ट अप भी उपस्थित थे, जिनमें संकेत कुमार, संजय दीक्षित, अमित गुप्ता, आकाश व अनिल मौजूद रहे। कार्यक्रम में अंकित शुक्ला ऋतु, विशेष, सिद्धांत, वंश, प्रखर, वाशु आदि उपस्थित रहे।