प्रयागराज (विनोद द्विवेदी-जिला संवाददाता) महा कुंभ 2025 की समाप्ति के बाद सभी टेंट कंपनियां अपना-अपना सामान परेड ग्राउंड में इकट्ठा करके रखे हैं, जहां से धीरे-धीरे हुए अपना सारा सामान अपने-अपने गोदाम की ओर भेज रहे हैं। इसी बीच लल्लू जी गोपाल दास जी एंड सन के गोदाम में आग लग जाने से करोड़ों रुपए का सामान जल के खाक हो गया। यह आग इतनी भयानक थी की इसकी लपटे 3 किलोमीटर दूर से भी साफ तौर से देखी जा रही थी। फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियों की सहायता से लगातार आग़ पर काबू पाने की कवायत की जा रही थी। फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियों ने लगभग 10 राउंड रीलोडिंग करके इस पूरे आग पर काबू पाया है।


इस विषय पर जानकारी देते हुए डीसी पी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि लगभग सुबह 4:30 बजे करीब अज्ञात करणों से आग लग गई। इसके बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियों को इस आग पर काबू पाने हेतु लगाया गया। लगभग 10 राउंड फीलिंग के बाद इस आग पर अभी काबू पा लिया गया है लेकिन आज अभी पूरी तरीके से नहीं बुझी है। एसीपी फायर को आग लगने के कर्म के विषय में जांच करने की जिम्मेदारी की गई है और वह अगले 7 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। वही मेला अधिकारी माघ मेला ने बताया कि सुबह सवेरे से लगी इस आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियों समेत सेना की दो फायर मशीन सहित जनपद की सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगते ही इस पर विशेष रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह कहा कि क्योंकि सारा सामान खुले स्थान पर रखा था इसीलिए किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है तथा अन्य रिहायासी इलाकों में भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब हो की भले ही प्रशासन आग लगने के कारण के विषय में कुछ कहना नहीं चाहती लेकिन मौके पर प्राप्त शराब की बोतलों एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थों के होने से पूरा मामला शक के दायरे में आ जाता है, तथा प्रशासन और टेंट हाउस मालिक की लापरवाही साफ तौर से दृष्टिगत होती है। क्योंकि जहां करोड़ों रुपए केq सामान के पास ज्वलनशील पदार्थ यूं ही खुले में पड़े हुए हैं वहीं दूसरी ओर संभावित आग लगने से के खतरों से बचने के लिए ना तो वहां किसी प्रकार की फायर एक्सटिंग्विशर मशीन मौजूद थी और ना ही फायर ब्रिगेड की कोई ड्यूटी। जिस कारण इस आग लगने की घटना पर जितना दोष टेंट हाउस का है उतना ही प्रशासन का भी साफ तौर से झलक रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *