मेरठ हत्याकांड के बाद अब अलीगढ़ में दामाद संग सास के भागने का मामला काफी चर्चा में है। बेटी की शादी के नौ दिन पहले दामाद संग भागी महिला अब वापस आ चुकी है। पुलिस पूछताछ के बाद सास और दामाद को छोड़ दिया गया है। दोंनो जैसे ही थाने से बाहर निकले तो मीडिया कर्मियों ने दोनों से सवाल-जवाब शुरू कर दिया। शादी को लेकर किए गए सवाल पर दामाद राहुल ने चुप्पी तोड़ दी। हालांकि सास से जब दोनों के रिश्ते पर सवाल किया गया तो वह मीडिया कर्मियों पर भड़क गई और बदलसूकी करने लगी। मीडिया कर्मियों के सवाल पर सास बुरी तरह से झल्ला गई बोली, मुझसे सवाल मत करो, नहीं तो आपका मोबाइल तोड़ दूंगी।

बतादें कि अलीगढ़ में 40 वर्षीय महिला सपना देवी अपने दामाद के साथ फरार होने को लेकर चर्चा में आई थी। दोनों की नेपाल भागने की योजना थी, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीमा पार करने से ठीक पहले सास और दामाद को पकड़ लिया गया था। पुलिस हिरासत के दौरान पूछताछ में दोनों ने कई बातें बताईं। शुक्रवार को दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया। थाने से बाहर आए राहुल से मीडिया कर्मियों से शादी को लेकर सवाल किया गया। इस पर राहुल ने कहा, दोनों ने पहले ही शादी कर ली है। उसने कोर्ट मैरिज की है। बिना तलाक शादी की अनुमति के सवाल पर राहुल ने कहा, मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता। वहीं जब सास सपना देवी से सवाल किया गया तो वह मीडिया कर्मियों पर भड़क गई। कहा-मुझसे सवाल मत करो, नहीं तो आपका मोबाइल तोड़ दूंगी। मुझे कुछ नहीं कहना। मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझसे मुछ मत पूछो।

जेठानी का आरोप, मुस्कान कांड की थी योजना

प्रकरण के बीच जेठानी ने महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि महिला ने मेरठ की मुस्कान की तरह अपने पति की हत्या की योजना तक बना ली थी। भागने से चार दिन पहले मथुरा ले जाने की जिद कर रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर पति ने जाने से इन्कार कर दिया। राहुल ने कहा कि वह फिलहाल सपना के साथ अपने गांव मछरिया में ही रहेगा। मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करेगा। दोनों प्यार से रहेंगे। उसके फैसले को उसके परिजनों ने भी स्वीकार किया है। देररात दोनों गांव पहुंचे तो भीड़ जुट गई।

सपना ने नहीं मानी किसी की बात

बातचीत के दौरान कई बार सपना गुस्सा भी हुई। पति पक्ष ने चोरी का आरोप लगाया। बाद में महिलाओं ने सपना को समझाया, उससे कहा कि गलती हो जाती है। अब वह बच्चों की खातिर घर लौट चले। उसके सामने बच्चों को भी लाया गया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *