आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में 35,163 पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है। कुछ की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, तो कुछ के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई करें।

Bihar Home Guard Bharti 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती 2025

बिहार होमगार्ड के 15000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 16 अप्रैल 2025 को बंद हो जाएगी। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है इसलिए अभी आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से शुरू हुई थी।

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025

केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती, बिहार (CSBC) जल्द ही बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई करें। आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 19,838 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

NGEL Recruitment 2025: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भर्ती 2025

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) ने इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ngel.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 182 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025: फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती 2025

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2025 रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 120 पदों पर फूड सेफ्टी ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार 29 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

JSSC Recruitment 2025: साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती 2025

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ा अपडेट है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई 2025 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जून 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 23 पदों पर साइंटिफिक असिस्टेंट की नियुक्ति की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *