झांसी! ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन AIMIM पार्टी का कारवां इन दिनों बढ़ता चला जा रहा है बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली के आदेश अनुसार झांसी जिला अध्यक्ष रईस अहमद की अध्यक्षता में आज नए सदस्यों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई इसके अलावा कुछ सदस्यों को जिले के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां भी दी गई जिनमें मुख्य तौर पर *नदीम रजा को झांसी विधानसभा अध्यक्ष,मो.इकबाल(मोंठ) को जिलाउपाध्यक्ष, राजू कुरैशी को जिला सचिव, इमरान खान(मनीष)को जिला कोषअध्यक्ष, तालिब मकरानी को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया

इन सब के अलावा जिन सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई उनमें मुख्य रूप से सय्यद अतहर अली वा उनके सारे साथी मोहम्मद इकबाल,वसीम अली, अरमान अली, मोहम्मद जफर ,मोहम्मद कामिल, असद,वसीम अंसारी, अरसलन,राजू कुरैशी,मोहम्मद कामरान सिद्दीकी,नदीम राजा,मोहम्मद नईम,आदि लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली ने सभी को हर फूल माला पहनकर इन सभी लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं इस बात की उम्मीद जताई के इन सभी नए सदस्यों के द्वारा पार्टी के हित में कार्य किए जाएंगे और पार्टी को आगे बढ़ने का प्रयास किया जाएगा इस मौके पर जिला अध्यक्ष रईस अहमद खान ने बताया कि आगे भी नए सदस्यों को जोड़ने का सिलसिला जारी रहेगा ईसी क्रम में बुंदेलखंड महासचिव पद पर सोहेल अहमद खान को नियुक्त किया गया इस अवसर पर *बुंदेलखंड सचिव सादिक बरकाती,प्रदेश संयुक्त सचिव मो.फुरकान,महानगर अध्यक्ष बबलू आजाद नफीस भाई बुंदेलखंड सचिव,कलाम कुरैशी,वसीम गाजी,शरीफ भाई, राजकुमार आदि मौजूद रहे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *