प्रेस विज्ञप्ति, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्वांचल भवन अर्थला मोहन नगर के प्रांगण में श्रीमती मृणालिनी सिंह वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुपुत्री डॉक्टर जनरल वी के सिंह ज़ी सांसद गाजियाबाद के द्वारा झंडा फहराया गया इस अवसर पर गाजियाबाद के भिन्न-भिन्न संगठन व समाज के प्रतिनिधियो की उपस्थिति में झण्डा फहराया गया

मुख्य अतिथि का स्वागत व सम्मान किया गया एवं मुख्य अतिथि के द्वारा जरूरत मंदो लोगों को कम्बल वितरित किया गया मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि पुर्वांचल समाज डॉ जनरल वी के सिंह का अपना परिवार है और हमेशा पूरब की सभ्यता व संस्कृति की रक्षा के लिए खडा रहेगा इस अवसर पर दलित सेना उत्तर प्रदेश संगठन के पदाधिकारी के साथ पुरविया जन कल्याण परिषद के पदाधिकारी श्री मती रीता सिंह राष्ट्रीय अध्यक्षा, पं राकेश तिवारी राष्ट्रीय महासचिव, मनोज मुगेरी राष्ट्रीये सचिव, सच्चिदानंद साधू, तिलक राम पाण्डेय, आचार्य गिरीश गोस्वामी, नरसिंह तिवारी, श्रवण कुमार, सुजीत गिरी, पिंटू सिंह पूर्व पार्षद, सुभाष सिंह, रजनीश झा, संजय पार्षद खोड़ा, चंदर गुप्ता जी,मंटू सिंह, संजय श्रीवास्तव,कमल यादव,हेमा देवी, अंजू सिंह, उर्मिला पटेल, मालती सिंह, संतोष मुद्गल, आदि के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे,,,
धन्यवाद सहित
पं राकेश तिवारी
राष्ट्रीय महासचिव
(9810350358)
