झाँसी,अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर दुतीय वर्ष कुष्ठ आश्रम में पचास कम्बल वितरित किये चित्रंश बंशज महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप खरे, महिला प्रकोष्ठ की दक्षिणाचल प्रदेश उपाध्यक्ष कुमुद श्रीवास्तव व झाँसी जिले की अध्यक्ष शोभा खरे ने संयुक्त रूप से वितरित किये इस अवसर पर अरूणा श्रीवास्तव, रेखा कुलश्रेष्ठ,विजयलक्ष्मी श्रीबस्तव, सुषमा खरे, व चित्रांशु श्रीवास्तव महेश कमलापत आदि उपस्थित रहे।