धौलपुर राजस्थान। पुलिस लाइन में सम्पर्क सभा लेकर पुलिस जवानों से किया संवाद, जवानों की सुनी समस्याएं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सह भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंघ आज धौलपुर दौरे पर रहे। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर उप महानिरीक्षक पुलिस, सह पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ देवेन्द्र सिंह सहित पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया और पुलिस टीम द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों एवं जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने उन्हें अतिरिक्त महानिदेशक पद पर पदोन्नति की बधाई दी| इसके पश्चात उन्होंने पुलिस लाइन के सभागार में जिले की सभी वृत्ताधिकारियों, थानाधिकारियों की पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में अपराध गोष्ठी ली, जिसमें उप महानिरीक्षक पुलिस, सह जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में उन्हें अवगत कराया।

इस दौरान रुपिंदर सिंघ ने जिले के पुलिस अधिकारियों को जिले की पेंडेसी को पुराने प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने, पुलिस प्राथमिकता 2024 की अक्षरश: पालना करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, अवैध खनन पर रोक लगाने, वाहन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। इसके साथ-साथ थाने में आने वाले परिवादियों के साथ उन्होंने अच्छा व्यवहार करने तथा उनके द्वारा दी जाने वाली परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने की भी बात कही। इसके बाद उन्होंने पुलिस जवानों की संपर्क सभा में उन्हे कृतव्यनिष्ठा और अनुशासन से ड्यूटी करने के साथ स्वास्थ्य के प्रति सजगता का संदेश दिया। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य बेहतर रहने पर ही पुलिस बेहतर काम कर पायेगी। इसलिय काम की व्यवस्था के बीच शारारिक व्यायाम पर पूरा ध्यान दे। संपर्क सभा में जवानों की समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया। संपर्क सभा में उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अच्छे व्यवहार का परिचय देकर आमजन के मन अटूट विश्वास बनाएं। सामाजिक जीवन में भी अपने ऐसी छवि बनाए कि दूसरों के लिए प्रेरक बन सकें।

इस दौरान उप महानिरीक्षक पुलिस, सह पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ देवेन्द्र सिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर सुरेश सांखला, वृत्ताधिकारी वृत्त मनियां मनोज गुप्ता, वृत्ताधिकारी वृत्त सैंपऊ बाबूलाल मीणा, वृत्ताधिकारी वृत्त बाडी महेंद्र सिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त सरमथुरा रविराज एवं समस्त थानाधिकारीगण व कार्यालय के शाखा प्रभारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *