धौलपुर राजस्थान । गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समारोह हेतु अभिनव कार्यक्रमों एवं नवाचारों पर सुझाव आमंत्रित किये। उन्होंने बताया कि 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा आरएसी मैदान पर ध्वजारोहण किया जायेगा, तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने नगर परिषद को आरएसी मैदान पर समुचित व्यवस्थायें करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौके पर मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा, आयुष्मान भारत, चन्द्रयान, डिजिटल बैंकिंग एवं साइबर सुरक्षा आदि थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों एवं शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से झांकियों की तैयारी हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करते समय सामाजिक संदेश यथा जैविक खेती, विशेष योग्यजन बच्चों द्वारा प्रस्तुति इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु पैनल बनाकर अंतिम प्रस्तुतियां तय की जायें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के उत्साह को देखते हुए गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी थीम पर प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्राी मातृ वन्दन योजना इत्यादि पर लाभार्थियों से अनुभव साझा कराये जायेगें।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों, समूहों, संस्थाओं आदि को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। इस हेतु समिति बनाकर ऐसे व्यक्तियों अथवा संस्थाओं का चयन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जयंती लाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर मनीष कुमार जाटव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *