घर घर जाकर युवाओं को जोड़ेंगे:- कमल पहाड़िया।
धौलपुर राजस्थान । जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय धौलपुर पर नव मतदाता संपर्क अभियान की बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर की अध्यक्षता में हुआ मुख्य अतिथि धौलपुर करौली लोकसभा क्षेत्र के नव मतदाता अभियान के सहसंयोजक होतम सिंह जादौन, नव मतदाता अभियान के जिला संयोजक कमल पहाड़िया, संपर्क अभियान के भरतपुर संभाग प्रभारी राजवीर सिंह राजावत के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी द्वारा नव मतदाता संपर्क अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी नव मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किया जा रहे हैं ताकि आगामी लोकसभा में नव मतदाता अपना पहले मत का प्रयोग करेंगे, धौलपुर करौली लोकसभा क्षेत्र के नव मतदाता संपर्क अभियान के सहसंयोजक होतम सिंह जदोन ने कहा कि बूथ स्तर तक कार्यक्रम चलाए जाएंगे अधिक से अधिक नव मतदाता को जोड़ा जाएगा, संभाग प्रभारी राजवीर राजावत ने कहा हमें घर-घर जाकर अभियान को सफल बनाना है, नव मतदाता कार्यक्रम के जिला संयोजक कमल पहाड़िया ने कहा कि चारों विधानसभाओं में नव मतदाता विधानसभा संयोजक बना दिए गए हैं और मंडल एवं बूथ स्तर तक कार्यक्रम किए जाएंगे ताकि नव मतदाताओं को आगामी लोकसभा में मतदान करने का अवसर मिलेगा हम जिले में वीस हजार से अधिक नाव मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे, कमल पहाड़िया द्वारा धौलपुर जिले में विधानसभाओं के का नव मतदाता के संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं जो निम्न प्रकार हैं संयोजक धोलपुर विधानसभा धीर सिंह जादौन, वाड़ी से विजय त्यागी, राजाखेड़ा के लक्ष्मण सिंह तोमर एवं बसेड़ी विधानसभा के संजय पसराशर संयोजक बनाए गए हैं कार्यक्रम का संचालन धीर सिंह जादौन ने किया एवं सहसंयोजक संतोष गुर्जर ने सभी का धन्यवाद दिया इस अवसर धौलपुर जिले के सभी मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहेl
