धौलपुर राजस्थान। पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर जिले भर में अपराधियों, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कार्रवाई के तीसरे दिन 7 हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर अपराधियों सहित कुल 71 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में जिले में तीन दिन चले अभियान में सभी थानों की 133 पुलिस टीमों ने 449 स्थानों पर दबिश देकर 25 हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधियों सहित कुल 221 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार राजस्थान पुलिस ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ तीन दिवसीय अभियान बुधवार को शुरू किया था। इसके तहत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाश मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के सुपरवीजन में जिले के सभी थाना इलाकों में पुलिस टीम दबिश देकर ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई है| जिले में आज अभियान के तीसरे और अंतिम दिन सभी थानों की 44 पुलिस टीमों ने 135 अलग अलग स्थानों पर दबिशें देकर 7 हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर अपराधियों सहित कुल 71 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर जिले भर में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कार्रवाई शुरू की गई है। तीन दिन का यह अभियान बुधवार तड़के शुरू हुआ था। इस अभियान के अन्तर्गत तीन दिन में अभियान में सभी थानों की 133 पुलिस टीमों ने 449 अलग अलग ठिकानों पर दबिश देकर 25 हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधियों सहित कुल 221 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह अभियान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम एन की निगरानी में चलाया गया है। इसके तहत सभी थाना इलाकों में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आपराधिक तत्वों की धरपकड़ की गई है। पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर इस अभियान की मानिटरिंग कर रखे हुए थे| पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *