धौलपुर राजस्थान । पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर जिले भर में अपराधियों, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कार्यवाही प्रारम्भ। सभी थाना इलाकों में पुलिस टीमों द्वारा दी जा रही दबिश और की जा रही है धरपकड़ । एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में 3 दिवसीय अभियान। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में बुधवार अलसुबह से जिले भर में अभियान प्रारंभ किया गया है| जिसके अन्तर्गत आर्म्स, आबकारी व एनडीपीएस एक्ट, एचएस, हार्डकोर, स्थाई वारंटी, उद्घोषित, इनामी व जघन्य अपराधों में वांछित असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है| साथ ही सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को लाइक, कमेंट व फॉलो करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है|
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आज जिले भर में सभी थानों की कुल 44 टीमों में लगे 184 पुलिस जाप्ता ने 165 स्थानों पर दबिश देकर 5 हिस्ट्रीशीटर/ हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार कर कुल 67 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है| पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि अपराधियों की धरपकड़ का अभियान जारी रहेगा