विकसित भारत यात्रा से सरकार दे रही हर हर दहलीज पर दस्तक– सांसद डॉ मनोज राजोरिया।

वंचितों को योजनाओं के दायरे में लाने की मंशा है विकसित भारत संकल्प यात्रा।

धौलपुर राजस्थान। सांसद मनोज राजौरिया ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए भारत सरकार गांव-गांव तक पहुंचकर हर एक पात्र को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हर वंचित की दहलीज पर दस्तक दे रह है और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोडने की पुरजोर मुहिम चलाई जा रही है। सांसद मनोज राजौरिया शुक्रवार को सैंपऊ ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और उनसे उन्हे मिल रही योजनाओं के लाभ और योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन में आए बदलावों के बारे में चर्चा की।
सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने शिविर में मौजूद सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधि और नागरिकों को वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शपथ दिलाई। शिविर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें आमजन ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में विकास कार्यों और योजनाओं से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

जिला कलक्टर ने की आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से जुडने की अपील

जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने आमजन को संबोधित कर आयुष्मान भारत, पीएम उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं से जुडने की अपील की। उन्होंने कहा कि मात्र 20 रुपये सालाना खर्च कर प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा से जुडकर आमजन एक ऐसा सुरक्षा चक्र प्राप्त करते हैं जिससे विपरीत परिस्थितियों में बीमा राशि आश्रितों का अवलंब बनेगी। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना से जुडने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस संकल्प यात्रा में अपनी सक्रिय भागीदारी दंे और देश के विकास में योगदान दंे। उन्होंने अधिकारियों से शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत किये गये पंजीकरण एवं अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *