बिग बॉस 19′ अब अपनी आखिरी मंजिल पर है। कल यानी 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले हैं। रविवार को इस सीजन का विनर मिल जाएग। फिनाले से पहले अब टॉप 5 कंटेस्टेंट के बिग बॉस जर्नी के वीडियोज सामने आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में तान्या मित्तल के बिग बॉस जर्नी का वीडियो सामने आ चुका है। तान्या का जर्नी वीडियो देख उनके फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं।

जियो हॉटस्टार रियलिटी इंस्टाग्राम ने अपने अकाउंट पर तान्या मित्तल का जर्नी वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में तान्या खूबसूरत सी ब्लैक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में बिग बॉस की आवाज आती है वो कहते हैं, ‘तान्या मित्तल उसने ली अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी मुराद बिग बॉस 19 के घर में।’ इसके बाद सलमान खान को दिखाया जाता है, जो कहते हैं, ‘दो ही चीजें फेमस हैं चंबल की गब्बर और तान्या मित्तल।’ इसके बाद पूरे सीजन में तान्या के छोटे-छोटे क्लिप दिखाए जाते हैं जो खुशी और इमोशन से भले होते हैं। लास्ट में बिग बॉस फिर से बोले हैं, ‘तान्या का ये सफर अपने आप में ही सुपरहिट शो रहा है।’ इस दौरान तान्या थोड़ा इमोशनल होती नजर आईं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *