राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसी हफ्ते संसद में पारित किए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 को शनिवार को अपनी मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के साथ वक्फ बिल अब कानून बन गया है। इस सबके बीच जानकारी सामने आई है कि माफिया अतीक अहमद के परिवार और करीबियों ने वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। जानकारी के अनुसार करीब 71 करोड़ की संपत्तियों पर अतीक अहमद के परिवार और करीबियों कब्जा है।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, इन संपत्तियों में कई दुकानें,मकान और बहुमंजिला इमारतें शामिल हैं। इन सभी संपत्तियों की जांच उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और मंडलायुक्त प्रयागराज ने की थी। जांच में पाया गया कि प्रयागराज वक्फ बोर्ड के तत्कालीन मुत्तलवी सैयद मोहम्मद अशीयम ने अतीक के परिवार को वक्फ की जमीनों पर कब्जा कराया और पैसे वसूले थे। इसके बाद मुत्तलवी को हटा दिया गया और वक्फ का नया मुत्तलवी नियुक्त कर दिया गया।
इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने 18 नवंबर 2023 को अतीक के परिवार के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से कुछ संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया गया है जबकि बाकी संपत्तियों को लेकर कार्रवाई जारी है।