यूपी बोर्ड UPMSP की तरफ से 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा, छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा। परिणाम (UP Board High School Intermediate Result 2025) ऑनलाइन आधिकारिक लिंक पर जारी किया जाएगा।

परिणाम जारी होने के बाद छात्र इसे यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों के पास रोल नंबर और एडमिट कार्ड होना चाहिए। छात्र अपना परिणाम SMS एवं Digilocker एप या पोर्टल से भी रिजल्ट की जांच कर पाएंगे।

यूपी बोर्ड से इस वर्ष हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में 51.37 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इन सभी स्टूडेंट्स को बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो इसी माह खत्म हो जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज (UPMSP) की ओर से हाईस्कूल की 1,63,22,248 उत्तरपुस्तिकाओं का वहीं इंटरमीडिएट की 1,33,71,607 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। बोर्ड की ओर से मूल्यांकन का काम समय से तीन दिन पहले ही कर लिया था। ऐसे में नतीजे 20 से अप्रैल 2025 के आस-पास जारी किए जा सकते हैं। यहां जानिए यूपी बोर्ड 2025 से जुड़ी पल-पल की Live Updates

UP Board Result 2025 Live: फाइनल रिजल्ट तैयार होने में 15 दिनों का लगेगा समय

शैक्षिक डिटेल में करेक्शन के बाद रिजल्ट तैयार करने में 15 दिनों का समय लग सकता है। इसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। ऐसे में अनुमान है कि 22 से 25 अप्रैल 2025 के बीच नतीजे जारी किये जा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट बहुत जल्द जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा इसी महीने में होगी। उम्मीद है कि 20 से 25 अप्रैल के बीच में परिणाम जारी किए जा सकते हैं। इस साल यूपी बोर्ड एग्जाम में 51 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। हालांकि रजिस्ट्रेशन 55 लाख स्टूडेंट्स ने कराया था।

छवि
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *