• प्रधानमंत्री सौर बिजली योजना के तहत सहारनपुर जिले में अब वो हर गांव सोलर गांव बनाया जाएगा जिसकी आबादी पांच हजार से ऊपर है।

सहारनपुर के लिए अच्छी खबर आई है। अब जिले में पांच हजार से ज्यादा आबादी का प्रत्येक गांव सोलर गांव बनेगा। प्रधानमंत्री सौर बिजली योजना के तहत हर जिले में एक-एक गांव को मॉडल सोलर गांव बनाया जाना है। अधिकारियों के अनुसार सौर ऊर्जा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले गावों का योजना में चयन किया जाएगा। चयनित गांव का एक करोड़ रुपए से पूर्ण विकास होगा। हर घर पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगेंगे तो कृषि संयंत्र भी ऊर्जीकृत किए जाएंगे।

शासन-प्रशासन ने पीएम सौर बिजली योजना में पूरी ताकत झोंक रखी है। उसी कड़ी में सौर ऊर्जा में बेहतर कार्य करने वाले गावों को सोलर मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा। मॉडल सोलर गांव के हर घर पर रूफटॉप सोलर पैनल लगेगा। फरवरी तक सभी जनपदों को यह लक्ष्य पूरा करना होगा।

शासन के पत्र के अनुसार पांच हजार से अधिक जनसंख्या और सबसे ज्यादा सोलर पैनल लगाने वाले गांवों का योजना में चयन किया जाना है। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी जो सचिव की अध्यक्षता में ग्राम स्तरीय टास्क फोर्स बनाकर घर-घर जाकर ग्रामीणों को बताएंगे। ग्रामीणों को जागरूक करने को प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि यूपीनेडा का पत्र प्राप्त होते ही गावों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही तय मानकों के अनुसार सोलर मॉडल गांव का चयन कर प्रस्ताव भेजा जाएगा।

मॉडल सोलर गांव को मिलेंगे एक करोड़

यूपीनेडा के परियोजना प्रबंधक आरबी सिंह ने बताया कि मॉडल सोलर गांव को केंद्र सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। जिले में 50 से ज्यादा गांव चिह्नित हुए हैं। उनमें सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एक गांव का मॉडल सोलर गांव के रूप में चयन होना है जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चयन के बाद सरकार गांव को एक करोड़ की वित्तीय सहायता देकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *