डाक्टर भीम राव अंबेडकर के जन्म दिवस पर किसानों की जमीन पर हुए कब्जे को लेकर तिरंगा महाराज के नेतृत्व में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन थाना प्रभारी आनंद द्विवेदी ने लिया ज्ञापन
लखनऊ/ मलीहाबाद
मलिहाबाद तहसील के ग्राम पंचायत टिकरी लोधौरा गनेशपुर के दर्जनों किसानों ने नीलांश वाटर पार्क द्वारा नदी और किसानों की जमीन कब्जे का आरोप लगाते हुए दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया
ग्राम पंचायत टिकरी कला के ग्राम गणेशपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर की गई।
किसानों ने आरोप लगाया कि नीलांश प्रबंधन ने गोमती नदी के किनारे दीवार बनाकर उनकी जमीनों को बाउंड्री के अंदर कर कब्जा कर लिया है किसान कई वर्षों से न्याय की तलाश में तहसील दर तहसील भटक रहे पर उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई किसानों ने पूर्व में भी 26 अगस्त 2022 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन इटौंजा सीतापुर रोड पर प्रारंभ किया था जहां पर अनेकों बार अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर न्याय का आश्वाशन दिया पर अभी तक न्याय नहीं मिला जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है और किसान अंबेडकर जयंती के अवसर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और नारेबाजी प्रारंभ कर दी मौके पर मॉल थाने की पुलिस एल आई यू अधिकारी योगेन्द्र यादव सुबह से मौजूद रहे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उनको शांत कराया मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी आनंद द्विवेदी ने लिया। किसानों के प्रदर्शन में विधवा महिला बीना देवी राजेश्वरी लालता देवी मल्हार रामकरण रमेश रामपाल श्याम जगतपाल श्यामसुंदर शुक्ला रोशन रावत अंकित कन्नौजिया रामलखन शिवपाल आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए
थाना प्रभारी को ज्ञापन देने के बाद तिरंगा महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा उनको न्याय की उम्मीद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से है वहीं किसानों को न्याय दे सकते हैं तिरंगा महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद है और मुख्यमंत्री हमारे पत्र का संज्ञान लेते हुए हम किसानों के प्रतिनिधि मंडल को मिलने का समय दें जिससे हम सब लोग अपनी समस्याओं को विस्तार से बता सके और मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार लगा सकें किसानों ने कहा जब तक नया नहीं मिलेगा तब तक उनका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलेगा और और किसानों को 1 मई तक उचित कार्रवाई न हुई न्याय ना मिला तो 1 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर आंदोलन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने मुख्यमंत्री आवास को पैदल कुच करेंगे।
नीलांश वाटर पार्क पर लगातार किसान सरकारी जमीन और किसानों की जमीनों पर कब्जे के आरोप लगा रहे हैं पर मलिहाबाद तहसील के अधिकारियों की हिलाहवाली से किसानों को न्याय न मिलने से सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है ।
अब देखने वाली बात होती है सरकार किस तरह से संज्ञान लेती है और कब तक किसानों को न्याय मिलता है यह भविष्य के गर्भ में रहेगी फिलहाल किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं और धरने पर बैठे हैं