उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) आने वाले दिनों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है। रिजल्ट की घोषणा अगले हफ्ते में होने की संभावना है। यूपी बोर्ड की तरफ से पहले रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख जारी की जाएगी जिसके बाद उस तारीख को नतीजे जारी होंगे। UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी होगा। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल यह परीक्षा दी है वह इस वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।
इस साल मार्कशीट में होंगे कई बदलाव
- बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स को मिलने वाली मार्कशीट में कई बदलाव होंगे। इस साल मिलने वाली मार्कशीट काफी सुरक्षित होगी। इस बार मिलने वाली मार्कशीट और सर्टिफिकेट A4 साइज के होंगे।
2. पिछले साल तक इसका साइज छोटा होता था। इस साल से मार्कशीट में मोनोग्राम लगाया जाएगा जो धूप में ले जाने पर लाल रंग का दिखेगा और छांव में आने के बाद इसका रंग बदल जाएगा। मार्कशीट के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी।
3. इसके अलावा मार्कशीट इस तरह की होगी जो आसानी से नहीं फटेगी। इसके अलावा पानी में यह मार्कशीट गलेगी नहीं। इसकी एक और खास बात यह होगी कि चाहे जिस भी प्रिंटर से इसकी फोटोकॉपी की जाए फोटो प्रति पर फोटोकॉपी लिखा आ जाएगा।