झाँसी | विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के पदाधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में बैठक हुई सम्पन्न। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा के मतदेय स्थल पर बीएलए तैनात करने का दिया सुझाव देते हुए सूची उपलब्ध कराए जाने का आवाह्न किया ताकि बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाया जा सके

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु के हो रहे सभी युवाओ को मतदाता बनाने हेतु की गई अप अल के दृष्टिगत जनपद में 18 से 19 आयु वर्ग के 19207 युवाओं ने फार्म-06 भर कर मतदाता सूची में अपना आवेदन किया। निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी, 2024 की स्थान पर अब 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि विधानसभा मतदाता सूची में 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे 19260 युवा नागरिकों ने अपना नाम फार्म-06 भरकर दर्ज कराया एवं जिनका नाम पूर्व से दर्ज है एवं कोई विसंगति/त्रुटि है उसे शुद्ध कराने हेतु 8246 फार्म-08 तथा मतदाता सूची में विद्यमान ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा व स्थायी रूप से अन्यत्र चले गये है अथवा उनका नाम दो जगह मतदाता सूची में दर्ज है उनका हटाने हेतु 27325 फार्म-07 भरकर अपने नजदीकी मतदेय स्थल पर नियुक्त कार्मिकों (बूथ लेबिल आफिसर एवं पदाभिहित अधिकारी) को उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 10 जनवरी 2024 तक 52076 विभिन्न मतदाताओं द्वारा फॉर्म-06 भरा गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु बूथ लेवल एजेंट की व्यवस्था बनाई गई है,सभी राजनीतिक पार्टी को विधानसभावार / मतदेय स्थलवार नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर/बीएलओ की दूरभाष संख्यायुक्त सूची इस आशय से हस्तगत कराया जा रहा है कि उक्त मतदेय स्थलवार अपने अपने दल के बूथ लेवल एजेंट बीएलए की नियुक्ति कर के सूची निर्वाचन कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें। मतदाता सूची में महिलाओं व युवाओं को मतदाता बनाने पर जोर दिया गया ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह ने बताया कि जनपद में विशेष अभियान के अंतर्गत विभिन्न विकास विधानसभा में दिनांक 10 जनवरी 2024 तक फार्म-06/52076, फॉर्म-07/27325 एवं फार्म-08/8246 प्राप्त किए गए हैं जिनकी अंतिम जांच जल्द से जल्द कर ली जाएगी।

राजनीतिक दलों के साथ बैठक के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारीअविनाश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र एवं जागरूकता तथा प्रशिक्षण की जानकारी दी। उन्होंने मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधियों को एवं मशीन का संचालन स्वयं अपने माध्यम से करने का सुझाव दिया, सभी ने स्वयं मतदान करते हुए वीवी पैट में पर्ची की जानकारी ली।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि ई0वी0एम0 जागरूकता प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आकर ई0वी0एम0 के बारे जानकारी प्राप्त कर अपनी शंका का समाधान कर सकता है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया कि कोई भी आम जनमानस कलेक्ट्रेट या संबंधित तहसीलों पर रखी ईवीएम पर अपना वोट डालकर मशीनों की शुचिता व पारदर्शिता की जांच कर सकते हैं।ई0वी0एम0 प्रदर्शन केंद्र (जागरूकता एव प्रशिक्षण) लोकसभा निर्वाचन तिथि के पहले तक संचालित रहेगा।
उक्त बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में अशोक गिरी बीजेपी, गिरजा शंकर राय कांग्रेस, बृजेंद्र सिंह भोजला समाजवादी पार्टी, जयपाल सिंह अहिरवार समाजवादी पार्टी, उदय लुहारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, राजेश राहुल, देवेंद्र पटेल उपाध्यक्ष अपना दल, सहित अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहते हुए अपने विभिन्न सुझाव दिए और ईवीएम/वीवी पैट के संचालन का निरीक्षण किया।बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी,अपर जिला अधिकारी प्रशासन ए के सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *