झाँसी! उ०प्र० माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेशीय नेतृत्व के आव्हान पर प्रधानमंत्री को सम्बोधित कर्मचारियों की लम्बित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। ज्ञापन प्रमुख मांगो में जैसे पुरानी पेंशन बहाली, अर्ह कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति, 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नगदीकरण, चिकित्सा सुविधा, कर्मचारियों की नियुक्ति प्रारम्भ हो , कर्मचारी से लिपिक पद पर पदोन्नति में डोएक ओ लेवल व ट्रिपल सी की बाध्यता समाप्ती , प्रबन्ध समिति में प्रतिनिधित्व देने व पदोन्नति पर एक वेतनवृद्धि 22 बी का लाभ प्रदान करने हेतू दिया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक त्रिपाठी, प्रदेश संगठन मंत्री हरप्रीत सिंह, मण्डलीय मंत्री राजेन्द्र पचौरी, मण्डल संयोजक संजय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, जिलामंत्री श्यामानुज चतुर्वेदी, जिला कोषाध्यक्ष ज्याउल वली कुरैशी, महेश चन्द्र शर्मा, नरेन्द्र राजावत, मनीराम, अभिनव हैन्सन, दिलीप सिंह, संजय कुमार, मोहन राजपूत, शीलेन्द्र श्रीवास्तव, पकिया राज, राधव, प्रसन्ना खानवलकर, सज्जन सिंह, शेर सिंह, अंजीव नायक, रमेश, रवि प्रकाश, रामू रायकवार, भगवत नारायण अंगीत्रषि, वलदाउ आदि सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *