पहले ही दिन राजाखेड़ा का किया दौरा, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का लिया जायजा।
फ्लैगशिप योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुचाने के दिए निर्देश।
राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान । शनिवार शाम को नवनियुक्त जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने पदभार ग्रहण कर लिया। जिसके बाद वे एक्शन मोड़ में आ गए है और रविवार सुबह अचानक राजाखेड़ा पहुँच गए, जहां राजाखेड़ा में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रो के साथ- साथ शहरी क्षेत्र में भी शुरू हुआ जहाँ नगरपालिका मण्डल राजाखेड़ा की ओर से शिविर का आयोजन पँचायत समिति प्रागंण में किया गया। जहाँ 18 विभागों के सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने महत्वपूर्ण 57 योजनाओं की जानकारी के साथ आमजन को योजनाओं के विषय मे अवगत कराया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवीन जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी की विशेष उपस्थिति रही जिनके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा, कार्यक्रम के जिला संयोजक मुकेश हनुमान पुरा, कार्यवाहक एसडीएम टिकेंद्र सिंह, नगरपालिका ईओ रतन सिंह मंचासीन रहे जिन्होंने प्रथम बार आगमन पर जिला कलेक्टर का बुके भेंट कर स्वगात सम्मान किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि केंद्र सरकार व राज सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में कार्यों को सम्पादित किया जाएगा। 18 विभागों की 57 योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले यह सरकार का उद्देश्य है एवं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का जो विजन है हमारा भारत विकसित भारत उसको हम सभी मिलकर साकार करेंगे। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ सभी को दिलवाना प्रत्येक कर्मचारी अधिकारी की जिम्मेदारी है।
साथ ही जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि पहली बार आने पर यहां तमाम शिकायतों को देखा मेरा सभी से कहना है कि समय पर शिकायतों का निवारण हो कोई भी व्यक्ति परेशान न हो और भ्रष्टाचार पर किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नही किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने सम्बोधित करते हुए लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ सभी अवश्य लें और हम मिलकर विकसित भारत का संकल्प पूरा करें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नीरजा अशोक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही उज्ज्वला योजनाओं जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सभी लें, राजाखेड़ा में भ्रष्टाचार की नीति कतई बर्दाश्त नही की जाएगी इसलिए सरकार की मंशा अनुरूप ही कार्य किए जाएंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया और आमजन की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए।
कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रमोद कुमार शर्मा ने किया।