सभी के ह्रदय में मानवता का भाव लाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।

धौलपुर राजस्थान । आशीर्वाद जिम, सिचाई विभाग के सामने, बाड़ी रोड, धौलपुर में बजरंग वाहिनी द्वारा सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु चलाई गयी मुहीम चलो चलें सनातन की ओर के तहत हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मनोजवं मारूत तुल्य वेगम जीतेद्रीयम वद्धिमताम वरिष्ठम, वात्माजाम वानरयूथ मुख्यम श्रीराम दुतम शरणं प्रवध्ये। बीज मन्त्र के साथ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षक घनश्याम शर्मा जारगा वाले ने कहा कि हमारी संस्कृति अवनती की ओर जा रही हैं उसे बचाकर उन्नति की ओर ले जाने के लिए आप सब युवाओं को आगे आकर सहयोग करना होगा। पाश्चात्य संस्कृति ने हमारे जीवन पर इतना प्रभाव जमा लिया हैं कि हम अपनी सनातन संस्कृति व संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। अगर सभी के हृदय में मानवता का भाव लाना हैं और अपनी संस्कृति व संस्कारों को बचाना हैं तो युवाओं को इस मुहीम में बढ़चढ़ कर भाग लेना होगा।
आशीर्वाद जिम संचालक जतिन मित्तल ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सबको बजरंग वाहिनी के साथ जुड़कर मुहीम में सहयोग करना चाहिए।
अशोक सिकरवार, रजनीकांत शर्मा,हरिओम परमार, विवेक शर्मा, सचिन चौहान ने सभी नव आगंतुक सदस्यों प्रमोद ठाकुर, सुयश जाट, अंकुश ठाकुर, यश पाराशर, विजय तोमर, ऋषि राणा आदि का तिलक लगाकर बजरंग वाहिनी में स्वागत किया और कहा कि निश्चय ही आप सबके सहयोग से वाहिनी के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और मुहीम को एक नई दिशा व दशा प्राप्त होंगी
कार्यक्रम में हनी शर्मा,,पुनीत शर्मा,,युवराज रानावत,मोहित पंडित, भानु परमार,गौरव धाकरे,राहुल जादौन,संजय परमार,
,रजत मित्तल,मोहित,रुद्र प्रताप,कुँवर दीप ठाकुर,निशांत बाजपेयी,सचिन परमार,सत्यप्रकाश कुशवाह,शिवम राजपूत,मोनू धाकरे,बृज ठाकुर,राघव,
मोनू शर्मा, नंदन,तुषार शर्मा,राम शर्मा, श्याम शर्मा,सुंदर शर्मा आदि सभी उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *