धौलपुर राजस्थान । सरमथुरा कस्बा में सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा गठित नए कानून को लेकर वाहन चालकों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी रेखा मीणा को एक ज्ञापन सोपा और रेली निकालकर एवम नारेवाजी कर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही ज्ञापन के माध्यम से वाहन चालकों ने बताया कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के द्वारा हालही में यातायात को लेकर नया नियम लागू किया गया है जिसमे एक्सीडेंट होने पर भागने वाले वाहन चालक को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा एवम 5 लाख तक जुर्माना राशि देने का नियम बनाया गया है जो वाहन चालकों के हित के अनुरूप नहीं है साथ ही वाहन चालकों ने बताया के सभी वाहन चालक दिहाड़ी मजदूर की तरह से ही 6से7 हजार रूपए प्रति महीने के वेतन पर कार्य कर रहे है और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे है और किसी तकनीकी कारणों या खराब सड़क मार्ग की वजह से दुर्घटना हो जाए तो ड्राइवर को अपनी आत्म सुरक्षा के लिए मौके से भागना मजबूरी है क्योंकि यदि कोई वाहन चालक यदि दुर्घटना के बाद मौके से नही भागता है तो उसके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती है इसलिए हम सभी नए नियम का विरोध करते है साथ ही यदि नियमो में बदलाव नही किया गया तो सभी वाहन चालकों को मजबूरी बस अपना कार्य छोड़ना पड़ सकता हैं । साथ ही कहा के एक और तो केंद्र सरकार के द्वारा नए नियम बनाए जा रहे है ऊपर से अधिकांस जो सड़क मार्ग है वो खराब है और अधिकांस दुर्घटनाएं भी खराब सड़क मार्ग और तकनीकी कारणों से ही घटित होती है क्योंकि जानबूझ कर कोई चिटी तक को भी नही मारना चाहता है। इस दौरान राशिद खान,अस्पाक,अबरार, इरफान, पप्पू, मुजाहिद ,वाहिद, मजीत,जीतू,केशव, साबू,सूरज,भगवान सिंह,रामबिलास, मुकीस ,बबलू, महेश सहित अन्य वाहन चालक मोजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *