धौलपुर राजस्थान। जिले में विधानसभा चुनाव 2023 के समाप्त होने के पश्चात सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्ययों का लेखा प्रस्तुत करने के क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार बिस्वास की अध्यक्षता में निर्वाचन व्यय लेखे तैयार करने के संबंध में लेखा समाधान की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बसेड़ी, बाड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा सभी चारों विधानसभाओं के लेखा दलों से सभी उम्मीदवारों से अंतिम लेखा प्रस्तुत करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक लेखा प्रस्तुत नहीं किया है, उनसे लिखित जवाब लेकर रिपोर्ट भेजी जाये। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों की जमानत जब्त हुई है उसे निर्वाचन व्यय में जोड़ने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि डीम्ड व्यय के लिये अभ्यर्थी से वाउचर लेना आवश्यक नहीं है।
पर्यवेक्षक ने निर्वाचन व्यय से जुड़े प्रकोष्ठों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी उम्मीदवारों से निर्वाचन व्यय पर पूर्ण लेखे प्राप्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग एवं लेखा संधारण हेतु किये गए कार्यों से अवगत कराया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी, लेखा दलों के सदस्य, उम्मीदवारों के जन प्रतिनिधि एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।