विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने किया वैज्ञानिक सोच को उजागर ।
विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि साइंस आगे बढ़ेगा तभी देश उन्नति करेगा हर कार्य में ज्ञान और विज्ञान छुपा होता है, बस उसे समझने तथा प्रयोग करने की आवश्यकता होती है। वह सोमवार को क्षेत्र के शाहपुर गाँव में स्थित उमा बैजंती पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि विज्ञान के मूल को यदि बच्चे समझ जांय तो रूढ़िवादिता से हट कर सफलता को प्राप्त करेंगे। विद्यालय के डायरेक्टर अशोक शुक्ला एवं प्रिन्सपल कृष्ण कुमार उपाध्याय के मार्गदर्शन में 100 से अधिक छात्र – छात्राओं द्वारा चल- अचल विभिन्न प्रोजेक्ट्स नई संचार क्रान्ति पर अनुसंधान विभिन्न विज्ञान सम्बन्धित प्रायोगिक सामग्री एवं मॉडल्स आदि का प्रदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि विद्यालयो में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन होना चाहिए। क्योंकि विज्ञान प्रदर्शनी छात्र छात्र को उनकी रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में रुचि को बढ़ावा देता है विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा ने कहा कि विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी के माध्यम से एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत को प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्शा ब्लाक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीपति मिश्र ने तथा संचालन डॉक्टर विजय शंकर तिवारी ने किया। आगन्तुकों के प्रति आभार विद्यालय के एमडी सुनील चौबे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर कृष्णदेव दुबे, मयाशंकर तिवारी, उमेश मिश्रा, कृष्ण चंद्र पाठक, यशकांत शुक्ला, मुन्ना पांडे, शिवपूजन पांडे, प्रमोद पांडे, ओमकार मिश्रा, संतोष तिवारी आदि का लोग मौजूद थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *